Welcome In Smile World   (all type of jokes / जोक्स इन हिन्दी)

Welcome To Smile World !

Funny Diwali Jokes & Chutkule. हिंदी में दिवाली के लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स

Funny Diwali Jokes in Hindi: इस दिवाली को और भी मनोरंजक बनाने के लिए यहाँ हिंदी में दिवाली के लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स पोस्ट किये गए हैं, जिन्हें आप अपने whatsapp status पर लगा सकते हैं. दोस्तों को गुदगुदाने के लिए ये “Diwali Chutkule” आपको बहुत पसंद आयेंगे.

Diwali Funny Jokes Hindi 2021 Best : दिवाली फनी जोक्स – यहाँ पर दीपावली के अवसर पर स्पेशल दिवाली फनी जोक्स हैं। यह चुटकुले निश्चित रूप से आपको आनंदित करेंगे। Lets Enjoy – Diwali Funny Jokes in Hindi

A Best Collection of Funny Diwali Special Jokes in Hindi Language, Latest Deepavali Chutkule Hindi Main Share With Facebook and Whatsapp Friends and Family.

चुटकुले पढ़ने के फायदे


हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसने और मुस्कुराने से आदमी कुछ समय के लिए अपनी टेंशन भूल जाता है और उसका मैन फ्रेश हो जाता है। हंसना मुस्कुराना किसे नहीं पसंद पर आजकल भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाता है और जिंदगी की भाग दौड़ में अक्सर उदास हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में अगर हम कोई चुटकुला या हास्य व्यंग पढ़ लें, तो हमें अपनी सारी टेंशन हो से मुक्ति मिल जाती हैं और हमारा मन प्रसन्नचित्त हो जाता है।

  Jokes For Smile Hehe
नयी नयी दुल्हन बोली सास से
हनीमून तो नहीं करवाया
दिवाली पर आपके BETE से कहो
कम से कम दिवाली पर
चाँद की सैर ही करा दे
सास बोली अपने बेटे से
बेटा बहू को राकेट पे बैठा दो
और नीचे से आग लगा दो।

  Jokes For Smile Hehe
बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली आने वाली है। इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा। मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है। लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं।

  Jokes For Smile Hehe
रोशन- ओए चमन, तू दरवाजे पर इतनी हड़बड़ी में कलर क्यों पोत रहा है, यार? चमन- वो क्या है कि मेरे पास कलर कम है और मुझे डर है कि कहीं खत्म न हो जाए।

  Jokes For Smile Hehe
रमन (अपने दोस्त से)- अगर इस दिवाली पर तुम्हारी गर्लफ्रैंड तुमसे चांद-सितारों की डिमांड करती है तो? इतना कहकर रमन चुप हो गया। तभी चमन बोला- तो एक रॉकेट खरीदकर, उसे उस पर बिठाकर रॉकेट को आग लगा दो..

  Jokes For Smile Hehe
रंगीली (अपने पति से)- सुनोजी, पिछली दिवाली पर आपने मुझे लोहे का पलंग गिफ्ट किया था, तो इस बार क्या करने का इरादा है?   रंगीला- सोच रहा हूं इस बार उस पलंग में करंट छोड़ दूं ताकि मेरी दिवाली शुभ हो जाए।

  Jokes For Smile Hehe
मैं आशा करता हूँ कि,
इस दिवाली के पावन मौके पे,
दिपावली के अलौकिक प्रकाश से,
तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो…
और
.
.
तूम इंसानो जैसा बर्ताव शुरू कर दो! 
HAPPY DIPAWALI IN ADVANCE

  Jokes For Smile Hehe
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर
.
.
और
.
.
मेरे घर की सफाई कर दो…
और याद रहे
यह Offer दिवाली तक ही है! 

  Jokes For Smile Hehe
पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था..
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली:-
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के शराब को
हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है ?
पति:- वजह है पगली.. वजह है..
अब देखो, दीवाली आ रही है
.
.
बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए कि नहीं?

  Jokes For Smile Hehe
“बुरा ना मानो होली है”
यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था…
.
.
आज “बुरा ना मानो दिवाली है” यह कहकर
मैंने उस पर **बम** फेंक दिया!
.
.
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है! 
Happiest Diwali Friends

  Jokes For Smile Hehe
खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं बोलेगा
क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभकामनाओं से
मेरा कोई भला नहीं हुआ था..
.
.
इसलिये इस बार मुझे CASH भेजकर देखिये! 
हेप्पी दिवाली

  Jokes For Smile Hehe
सूचना:
दिवाली पर एक ही तिल्ली से
4-5 दीपक ना जलाये…
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि..
.
.
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी.. हेप्पी दिवाली

  Jokes For Smile Hehe
अच्छा.. एक बात बताएं
09:59 पे जलाया गया पटाखा
अगर 10:01 पे फूटा तो
.
.
जेल हो जाएगा क्या!

  Jokes For Smile Hehe
लम्बी हाइट वाले लडको के लिए
दिवाली का मतलब है
.
.
घर के जाले साफ करना!

  Jokes For Smile Hehe
जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है तो
उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो!

  Jokes For Smile Hehe
अगर पटाखे और फुलजड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लडकियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम! 

  Jokes For Smile Hehe
आपसे निवेदन है कि
दिवाली की बधाई में मुझे
सोहन पापडी का डिब्बा ना दे
.
.
.
बाद में.. मैं दूसरो को दे कर
गाली खाता हूँ!

  Jokes For Smile Hehe
जो कोई भी सज्जन अपनी पत्नी को..
दीपावली की गिफ्ट दे रहा है या..
पकवान बनाने में मदद कर रहा हो,
अथवा गृह सफाई/सज्जा में सहयोग कर रहा है।
.
.
उनसे निवेदन है कि उसकी Photo,
FB या Whatsapp पर डाल के
दूसरों के जीवन में जहर ना घोले।
धन्यवाद! 

  Jokes For Smile Hehe
नोटिस
आप सभी से निवेदन है के
2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे 
.
.
पुताई करवानाी है 
Dipawali आने वाली है ।

  Jokes For Smile Hehe
आजकल लोग बहुत ही
लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो गये है,
दिवाली” सर पर है और ..
.
.
“चाइना की झालरों” का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ..!!

  Jokes For Smile Hehe
अच्छा ये बता दीपावली पर
चलने वाले फटाकों में राकेट से क्या सीख मिलती है!!
.
.
ऊँचाइयों को छूने के लिए
बोतल का सहारा लेना जरूरी है।