Follow
Welcome In Smile World (all type of jokes / जोक्स इन हिन्दी)
Friendship Jokes in Hindi: दोस्तों के बिना लाइफ एक दम अधूरी है. दोस्त ही हमारी जिंदगी में रंग भरते है, कभी हँसाते है तो कभी रुलाते हैं. सच्चा मित्र सुख हो या दुःख आपको कभी अकेला नहीं छोड़ता है. अक्सर देखा गया है, हमारे मित्र ही सबसे पहले मुसीबतों में हमारी मदद करते हैं. आज कल Social Media पर Friendship Jokes बहुत ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इस लिए यहाँ पर friends पर चुटकुलों का बहुत अच्छा collection तैयार किया गया है.
आज के व्यस्त जिंदगी में हम सभी अपने दोस्तों से दूर होते जा रहे है. मित्रता का महत्त्व उस व्यक्ति से पूछिए जिसके पास कोई मित्र नहीं होता, इसलिए हमें अपने दोस्तों के लिए time जरुर निकलना चाहिए और उसने मिलते रहना चाहिए.
यहाँ पर हमने आपके लिए “हिंदी में दोस्तों पर चुटकुले और जोक्स” पोस्ट किये हैं, जो बहुत ही मजेदार है और आपको बहुत हसाएंगे. निचे दिए गए Friendship Jokes Images को आप अपने Friends के साथ Whatsapp पर भी share कर सकते हैं. पिछले पोस्ट में हमनें आपके साथ बहत सारे Funny Jokes और हिंदी चुटकुले share किये थे, आप लिंक पर क्लिक कर के इन jokes को भी पढ़ सकते हैं.
Friendship jokes,Friendship Jokes & Chutkule in Hindi,jokesforsmilehehe,jokes for smile hehe, Friendship Jokes in Hindi,jokes on friend,Dosti (Friends) Very Funny Jokes in Hindi ,Friendship day
Jokes For Smile Hehe
कमीना दोस्त..
दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
पहला – सही है भाई मजे तेरे ही हैं
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड
Jokes For Smile Hehe
तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे। तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई।
देवी – मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी। माँगो जो तुम्हे माँगना है।
पहला – मुझे गोरा कर दो।
वो गोरा हो गया।
दूसरा – मुझे भी गोरा कर दो।
वो भी गोरा हो गया।
तीसरा – जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो।
शिक्षा – हर एक फ्रेंड कमीना होता है।