Follow
Welcome In Smile World (all type of jokes / जोक्स इन हिन्दी)
Happy Holi Funny Jokes in Hindi: होली खुशियों का त्यौहार है जिस पर रंग लगाकर बहुत ही धूमधाम से होली का पर्व मनाते है. होली के त्यौहार पर हम रंग लगाकर एक दूसरे के साथ मज़ाक भी करते हैं. और लोगों को मजाकियां शायरियां व जोक्स भेजकर होली की खुशियां मनाते है।
रंग-बिरंगी होली रंगों की त्यौहार है, लेकिन त्यौहार पर होने वाली मस्ती-मज़ाक इसका अहम हिस्सा है, जो इस फेस्टिवल को दूसरे फेस्टिवल से और भी मजेदार और दिलकश बना देता है। ऐसे में आप भी इस हंसी-ठिठोली का हिस्सा बनकर अपने बिगड़े संबंधों को सुधार सकते है। जिसकी शुरुआत आप Holi Joke के साथ कर सकते है। जिसे हम आगे पेश कर रहे है
हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसने और मुस्कुराने से आदमी कुछ समय के लिए अपनी टेंशन भूल जाता है और उसका मैन फ्रेश हो जाता है। हंसना मुस्कुराना किसे नहीं पसंद पर आजकल भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाता है और जिंदगी की भाग दौड़ में अक्सर उदास हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में अगर हम कोई चुटकुला या हास्य व्यंग पढ़ लें, तो हमें अपनी सारी टेंशन हो से मुक्ति मिल जाती हैं और हमारा मन प्रसन्नचित्त हो जाता है।
Jokes For Smile Hehe
एक साधू था, उसे गाने का बहुत शौक था लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी
होली के दिन भांग पीकर वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में जोर-जोर से गाना गाने लगा, महबूबा महबूबा..
गाना गाते हुए वह बेचारा भांग के नशे में नाले में जा गिरा
फिर नाले से उसकी आवाज आई:
मैं डूबा, मैं डूबा, अरे की तो बचाओ में डूबा मैं डूबा.