Welcome In Smile World   (all type of jokes / जोक्स इन हिन्दी)

Welcome To Smile World !

Husband Wife Jokes

Husband Wife Jokes in Hindi: यहाँ पर आपको “Husband Wife पर जोक्स और चुटकुले” का विशाल भंडार मिलेगा. यहाँ दिए गए सभी चुटकुले बहुत ही मजेदार हैं और यह आपको बहुत हसाएंगे. भारत में हस्बैंड वाइफ पर कटीले हास्य व्यंग बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

पति पत्नी पर छोटी-छोटी बातों पर नोकझोंक देखने में तो मजेदार होती है अगर कोई व्यक्ति इन बातों को पढ़ता है, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. कभी मियां अपनी बीवी (Wife) से नाराज हो जाता है, तो कभी बीवी अपने पतिदेव छोटी छोटी बातो पर ताने मारती हैं. यहाँ पर Husband Wife Jokes का बहुत अच्छा कलेक्शन तैयार किया गया है, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. नीचे पति पत्नी पर चुटकुले के साथ कुछ Jokes Images भी Attach की गई हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप दोस्तों पर “Funny Jokes in Hindi” और Girls पर मजेदार चुटकुले देखना चाहते है, आप लिए गए links पर जाकर उन्हें पढ़ सकते हैं.

Husband Wife Jokes in Hindi

Husband wife jokes are read by almost all husbands around the world, to keep the quarrels with their wives on a funny side. Husband wife relationship is the best in the world, created by the almighty god, but sometimes there are very funny moments or events between them. We have listed such funny moments as Husband Wife jokes in the list curated from the unexplored sources and messages we get from our users. SO read these husband wife, pati patni jokes collection to laugh out loud and also read this out to your wife or husband. 

  Jokes For Smile Hehe
Latest Wife & Husband Jokes in Hindi
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”devil
 

  Jokes For Smile Hehe
मासूम बनना है तो
पड़ोसन की नजर में बनो
घरवाली की नजर में तो हमेशा
.
.
ढक्कन ही रहोगे। broken heart

  Jokes For Smile Hehe
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी। wink

पति : दुबई जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं… मुझे ज्वेलरी लेनी है । पति : सिंगापुर जा रहा हूँ । पत्नी : मैं भी आती हूं.. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है। पति : लंदन जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं … मुझे परफ़्यूम लेनी है। पति ( चिढ़कर ) : नर्क जा रहा हूँ । पत्नी : भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना ।

#jokesforsmilehehe